Home » नए साल पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, केंद्र सरकार ने किया DA और DR में 3 % की वृद्धि का फैसला

नए साल पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, केंद्र सरकार ने किया DA और DR में 3 % की वृद्धि का फैसला

by NBP Times
0 comments
नए साल पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, केंद्र सरकार ने किया DA और DR में 3 % की वृद्धि का फैसला

नए साल के शुरू होते ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक खुशखबरी आ रही है सरकार ने जनवरी 2025 से Dearness Allowance और Dearness Relief में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ और अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे है।

यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते के बोझ को कम करने में काफी हद तक मदद करेगी इसके साथ ही इससे DA और DR में वृद्धि से न केवल वर्तमान कर्मचारियों को लाभ होगा बल्कि इससे सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन में इजाफा होगा। इसके साथ ही सरकार ने कर्मचारियों के लिए कई अन्य सुविधाओं की भी घोषणा की है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर

केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 से DA और DR में 3 % की वृद्धि का फैसला किया है इस बढ़ोतरी के बाद में DA और DR की दर में 53 % से बढ़कर 56% वृद्धि हुई है। यह वृद्धि All India Consumer Price Index के तर्ज पर की गयी है।

banner

कैसे होती है DA और DR की Calculation

DA और DR की गणना All India Consumer Price Index के आधार पर की जाती है। इसके लिए निम्न फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है:

DA% = [(Average AICPI for the past 12 months – 115.76) / 115.76] x 100

अक्टूम्बर 2024 में यह आकड़ा 144.5 तक पहुंच चुका है इसके साथ ही साल के अंत तक यह 145.3 तक पहुंच जाएगा। ऐसे में जनवरी 2025 में DA 56% का अनुमान लगाया जा रहा है।

कर्मचारियों को मिलेगी इतनी सैलरी

DA में 3 % की बढ़ोतरी होने से इसका सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी पर आने वाला है इससे 18 हजार वाले कर्मचारियों की सैलरी को 540 रूपये का फायदा होगा इसके साथ ही 2,50,000 वाले कर्मचारी को 7,500 रूपये तक का फायदा मिलेगा।

पेंशनर्स को होगा इतना फायदा

आपको बता दे, DA में होने वाली बढ़ोतरी का लाभ पेंशनर्स को मिलने वाला है इससे न्यूनतम 9 हजार पेंशन मिलने वाले को 270 रूपये का लाभ होगा इसके साथ ही अधिकतम 1,25,000 वाले पेंशनर को 3,750 रूपये का फायदा होगा।

कब होगा इस राशि का भुगतान

सरकार DA बढ़ोतरी की घोषणा आमतौर पर 2 महीने देरी से करती है। इसलिए कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी 2025 के DA arrears मार्च 2025 तक दिया जा सकता है।

क्या है आगे की स्कीम

वित्त मंत्रालय की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि फिलहाल 8वें वेतन आयोग का कोई प्रस्ताव नहीं है। कर्मचारियों को वर्तमान में 7वें वेतन आयोग के तहत ही लाभ दिए जाएंगे।

कब होगी बढ़ोतरी

सरकार साल में दो बार DA में संशोधन करती है:

जनवरी-जून चक्र

जुलाई-दिसम्बर के बीच

पेंशनर्स के लिए नई सुविधा

इससे पेंशनर्स को काफी फायदा होने वाला है वह देश के किसी भी बैंक से पैसा निकाल सकते है इससे Pension Payment Order (PPO) ट्रांसफर कराने की जरूरत नहीं होगी। वही पेंशन में हो रही देरी की समस्या भी दूर होगी। इससे लगभग 78 लाख EPFO EPS पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment

Latest Articles

NBP Times All Rights Reserved. From NBP Digitech