Home » Airtel ने जारी किए 365 दिनों की वैलिडिटी वाले 3 रिचार्ज प्लान, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ में मिलेगी ढेर सारी सुविधा

Airtel ने जारी किए 365 दिनों की वैलिडिटी वाले 3 रिचार्ज प्लान, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ में मिलेगी ढेर सारी सुविधा

by NBP Times
0 comments
Airtel ने जारी किए 365 दिनों की वैलिडिटी वाले 3 रिचार्ज प्लान, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ में मिलेगी ढेर सारी सुविधा

यदि आप भी बार बार रिचार्ज करने से परेशान हो गए है तो आज हम एयरटेल के एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे है। आपको बता दे, एयरटेल ने इन दिनों अपने 365 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान को लांच किया है जो आपको बेहतरीन डाटा के साथ में OTT की सुविधा भी दे रहा है। एयरटेल के लिए इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और सभी बेनिफिट्स मिल जाते है। तोआइए जान लेते है इन प्लान्स के बारे में जान लेते है।

Airtel का 1999 रूपये वाला प्लान

इन दिनों ज्यादातर लोग कम डेटा और ज्यादा कालिंग की सुविधा लेना पसंद करते है ऐसे में आप एयरटेल का 1999 रूपये वाला प्लान ले सकते है।  इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ में 24 GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल जाती है वही हर दिन 100 SMS की सुविधा दी गयी है इसके साथ Airtel Xstream ऐप का फ्री एक्सेस और हैलो ट्यून की सुविधा मिल जाती है।

प्रति महीने का खर्च

यदि इस रिचार्ज प्लान में प्रति महीने का खर्च देखा जाए तो 167 रूपये तक आता है।

banner

3599 रूपये वाला प्लान

अगर आप रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग भी जरूरत है, तो आप 3599 रूपये वाले प्लान का इस्तेमाल कर सकते है।  इस रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100SMS की सुविधा मिल जाती है इसके साथ ही Airtel Xstream ऐप का फ्री एक्सेस और हैलो ट्यून की सुविधा भी दी गयी है।

प्रति महीने का खर्च

इस प्लान का मासिक खर्च लगभग 300 रूपये तक पड़ता है।

3999 रूपये का प्लान

अगर आपको OTT प्लेटफॉर्म्स के शौकीन है तो आपके लिए 3999 रूपये वाला प्लान एकदम परफेक्ट है।

इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ में हर दिन 2.5GB डेटा के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही रिचार्ज प्लान में आपको 5GB अतिरिक्त डेटा रिवॉर्ड के रूप में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

प्रति महीने का खर्च

इस प्लान में प्रति महीने का खर्च 333 रूपये तक आता है।

You may also like

Leave a Comment

Latest Articles

NBP Times All Rights Reserved. From NBP Digitech