Table of Contents
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य भारत के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है इस योजना के लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया है जिससे लगभग 30 लाख कारीगरों को फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के द्वारा कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, टूलकिट सहायता, और कम ब्याज पर लोन जैसे सुविधा दी गयी है इस योजना में 18 पारम्परिक व्यवसाय को शामिल किया गया है जिनमें ढ़ई, लोहार, कुम्हार, मोची, और दर्जी जैसे लोगों को भी शामिल किया गया है इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसका लाभ आप घर बैठे ले सकते है।
PM Vishwakarma Yojana 2025
भारत सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक रूप से मदद करना है इसकी मदद से कारीगरों को तकनीक से जोड़ा जाएगा। उनके कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
- इस योजना के तहत कारीगरों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।
- इस योजना के तहत 15 हजार रूपये तक का टूलकिट खरीदने के लिए वाउचर दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत आप 3 लाख रूपये तक ऋण कम ब्याज पर ले सकते है।
- इससे उत्पादों की ब्रांडिंग और बाजार तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
- आयु 18 से 60 वर्ष के बीच
- 18 व्यवसायों में से किसी एक में सलंग्न
- आपके परिवार की आर्थिक आय करीब 5 लाख रुपये से कम
- आपने पिछले 5 वर्षों में किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपके नजदीकी इ मित्र सेंटर पर जावे।
- इसके बाद अपने मोबाईल से eKYC प्रोसेस पूरा करे।
- इसके बाद में कारीगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करे।
- इसके बाद में फॉर्म जमा करके रजिस्ट्रेशन ID प्राप्त लेवे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण प्रक्रिया
- 1 लाख रुपये का ऋण मिलता है।
- 2 लाख रुपये का ऋण (पहले ऋण के चुकाने और एडवांस्ड ट्रेनिंग के बाद)
- 5% तक की ब्याज दर पर प्रति वर्ष
- पहले ऋण की अवधि – 18 महीने, दूसरा ऋण की अवधि – 30 महीने