Home » TRAI New Rule 2025 : सभी टेलीकॉम कंपनियों को लांच करेगी किफायती रिचार्ज प्लान, जानिए इसके फायदे और अन्य प्रभाव

TRAI New Rule 2025 : सभी टेलीकॉम कंपनियों को लांच करेगी किफायती रिचार्ज प्लान, जानिए इसके फायदे और अन्य प्रभाव

by NBP Times
0 comments
TRAI New Rule 2025 : सभी टेलीकॉम कंपनियों को लांच करेगी किफायती रिचार्ज प्लान, जानिए इसके फायदे और अन्य प्रभाव

TRAI New Rule 2025 : TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) की तरफ से एक नया नियम जारी किया गया है जो साल 2025 में लागू होने जा रहा है। इस नियम के मुताबिक, ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों को अब वॉइस कॉल और SMS के लिए अलग से रिचार्ज प्लान देने होंगे। यह नियम उन ग्राहकों के लिए  लाभकारी होगा जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते है और सिर्फ कॉल और मेसेज के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते है।

TRAI New Rule 2025

TRAI के द्वारा जारी हुए नए नियमों के मुताबिक, अब ग्राहक मात्र 10 रूपये के रिचार्ज से अपने मोबाइल को एक्टिव पाएंगे। यह नियम उन लोगों के लिए लाभकारी होने वाला है जो SIM कार्ड को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करते है। TRAI का यह नियम मोबाइल सेवाओं को और भी ज्यादा किफायती बनाने के काम आएगा।

TRAI New Rule 2025 के प्रमुख प्रावधान

अब से ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस कॉल और SMS के अलग से रिचार्ज प्लान्स ऑफर करने होंगे।

banner

सभी टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम 10 रूपये का टॉप अप वाउचर ऑफर करना होगा।

वही स्पेशल वाउचर की वैधता 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दी गयी है। अब सभी टेलीकॉम कंपनिया किसी भी मूल्य के वाउचर जारी कर सकती है।

TRAI के इस नियम से क्या होगा फायदा

  • भारत में करीब 150 मिलियन यूजर्स ऐसे है जो 2G का इस्तेमाल करते है ऐसे यूजर्स को TRAI के नए नियम का काफी लाभ मिलने वाला है।
  • वही जो लोग दो SIM रखते है, उन्हें भी इस नियम से काफी फायदा होगा।
  • इसके अलावा ऐसे लोग जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते सिर्फ कॉल और SMS के लिए मोबाइल रखते है उन्हें भी फायदा होगा।
  • ग्रामीण इलाकों में जहां नेटवर्क कमजोर है और लोग वॉइस कॉल पर निर्भर होते है उन्हें भी काफी लाभ मिलने वाला है।

TRAI के इस नियम से मोबाइल कंपनियों को प्रभाव

  • JIO को अब अपने 4G और 5G यूजर्स के साथ साथ अन्य सभी यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लांच करने होंगे।
  • Airtel को अपने मौजूदा यूजर्स के लिए सभी तरह के किफायती प्लान लांच करने होंगे।
  • VI को अपने 2G और 4G यूजर्स के लिए भी सभी तरह के किफायती प्लान लाने होंगे।
  • BSNL को अपने 2G और 3G यूजर्स के भी लिए भी प्लान लांच करने होंगे।

TRAI New Rule से लाभ

  • TRAI के इस नियम से मोबाइल सेवाओं का अधिक विस्तार होगा।
  • सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी,जिससे यूजर्स को बेहतरीन सेवाए मिलेगी।
  • कंपनियां न्यू मॉडल लांच करेगी, जो ग्राहकों के लिए लाभकारी होगी।
  • किफायती मोबाइल सेवाओं से डिजिटल योजना को बढ़ावा मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment

Latest Articles

NBP Times All Rights Reserved. From NBP Digitech